कुकडेश्वर। नगर के श्रीपार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर अक्षय तृतीया के पावन प्रंसग पर प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के ईशु रस से हुए पारणे के शुभ अवसर पर भगवान आदिनाथ का सूरज पांडे भगवान का स्नात्र महोत्सव व अभिषेक रखा गया है। उक्त अवसर पर सकल जैन समाज मंदिर में पहुंच कर भगवान आदिनाथ के दर्शन पुजन व स्नात्त महोत्सव में सहभागिता करें 10 मई शुक्रवार को कार्यक्रम प्रातः 7-30 पर रखा गया है। सकल जैन श्री संघ कार्यक्रम में उपस्थित रह कर प्रभु भक्ति पूजा अर्चना का लाभ लेवें।