रामपुरा। नगर के मोहम्मदिया उ.मा.वि. के कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्रेष्ठ रहा। कक्षा 12 वीं में कुल 46 विद्यार्थियों में से 41विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। इस प्रकार कुल रिज़ल्ट 93. 47 प्रतिशत रहा। 24 विद्यार्थियों ने लेपटॉप की पात्रता प्राप्त की। विज्ञान संकाय में प्रद्युम्न डाबर ने 92.80 प्रतिशत, अंजलि बागड़े ने 89.2 प्रतिशत एवं तन्मय आर्य ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कॉमर्स संकाय में भावेश कुकड़ा ने 93.4 प्रतिशत, तनिशा धनोतिया ने 92.6 प्रतिशत एवं नेहा मरच्या ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं में कुल 27 विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की । कक्षा 10 वीं का रिज़ल्ट 81.48 प्रतिशत रहा। रेणुका धनगर ने 89 प्रतिशत, साक्षी रॉयकुँवर ने 88.2 एवं मनोज कुमार टायड ने 8502 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री हकीमुद्दीन कुवाखेड़ा वाला ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।