रामपुरा। नगर के मोहम्मदिया उ.मा.वि.रामपुरा का कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 100 प्रतिशत रहा। कक्षा 8 वीं में कुल 16 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने A+ 5 विद्यार्थियों ने A, 6 विद्यार्थियों ने B+ तथा 1 विद्यार्थी ने B ग्रेड प्राप्त की। इसी प्रकार कक्षा 5 वीं में कुल 22 विद्यार्थियों में से 3 विद्यार्थियों ने A+ 9 विद्यार्थियों ने A, 5 विद्यार्थियों ने B+ तथा 5 विद्यार्थियों ने B ग्रेड प्राप्त की। इस उपलब्धि पर प्राचार्य श्री हकीमुद्दीन कुवाखेड़ावाला ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।