logo

खबर-कु.हर्षिता खाबिया को सुयश

कुकडेश्वर। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकडेश्वर में अध्ययनरत जैन समाज के खाबिया परिवार की लाड़ली बिटिया कुमारी हर्षिता मनोज खाबिया पत्रकार ने कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में 600 में से 520 अंक प्राप्त कर 86. 66% बनाकर चार विषय में विशेष योग्यता प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही कुमारी हर्षिता ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय परिवार एवं नगर के साथ खाबिया परिवार को अच्छे अंक प्राप्त कर गोरवान्वित किया नगर पत्रकार संघ व मित्रों ने हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।

Top