कुकडेश्वर। श्री कुकडेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम की धन्य धरा पर चैत्र सुदी तेरस को 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण महोत्सव सकल जैन समाज ने आस्था और श्रद्धा के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया। श्री पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर पूजा अर्चना के साथ ही भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा जुलुस पार्श्वनाथ तीर्थ धाम से बैंड बाजों ढोल ढमाको और महावीर की जय घोष के साथ प्रारंभ हुआ जो जैन मंदिर से चंपा चौक,रंगरा चौक से होता हुआ तो धोबी मोहल्ला तमोली चौक से सदर बाजार नीम चौक, पटवा चौक से मुखर्जी चौक होता हुआ बस स्टैंड से भारत माता चौराहा मीणा चौक, लोहार मोहल्ला से जैन मंदिर पहुंचा जहां भगवान की महा आरती और मंगल दिवा आरती की गई नगर के चौराहे चौराहे पर जैन अनुयायियों ने भगवान जी की चावल से ग्वली बना कर श्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की भगवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा में सकल जैन से समाज के पुरुष स्वेत वस्त्र एवं महिला केशरिया परिधान में कलश लिए साथ में चल रही थी रथ यात्रा में पुरी कानून में व्यवस्था रखने के लिए थाना प्रभारी आर सी डांगी पुलिस प्रशासन पूरे समय साथ रहा वहीं नगर परिषद ने मार्ग की साफ सफाई नहीं करवायी कई जगहों पर कुंडा कडकट पड़ा रहा व गंदगी से भरी नालियां बद्बु मारती रही। सकल जैन समाज ने आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याण मनाया इसी प्रकार साधु मार्गी की जैन श्री संघ के हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र आचार्य भगवान1008 श्री रामेश का जन्मोत्सव चैत्र सुदी चतुर्दशी को है। अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर अभिरामम पुस्तक पर ओपन परिक्षा प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया घर घर जाकर अभिरामम प्रतियोगिता हेतु सभी उम्र के जैन समाज के श्रावक श्राविका के रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया गया महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर रथ यात्रा पश्चात सकल जैन समाज का स्वामिवात्सल्य के साथ समापन हुआ।