logo

खबर- नगर में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया

रामपुरा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय जैन धर्मावलंबीयो ने महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सिंगाड़ा गली स्थित महावीर भवन जैन स्थानक से एक जुलूस आरंभ हुआ जो नगर के महावीर बाजार, धान मंडी, मदार बाग ,लालबाग होकर बड़ा बाजार पहुंच जहां जैन स्थानक पर गुणानुवाद सभा मे परिवर्तित हो गया महावीर भवन पर उक्त आयोजन के दौरान छोटे-छोटे बच्चों, बहु- मंडल ,अरहम महिला मंडल ने अपनी अपनी  प्रस्तुतियों के माध्यम से भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला उपस्थित श्रावक श्रविकोंओ ने नवकार मंत्र का सामूहिक जाप भी किया कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष धन्य कुमार धाकड़ ने किया इस अवसर पर प्रभावना का लाभ सुश्रावक श्री प्रकाश चंद्र घोटा परिवार ने लिया अंत में श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन पर सामूहिक स्वामी वात्सल्य के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Top