गाँधीसागर। गुरुवार बीती रात्री सेक्टर आठ से तीन नम्बर जाते वक्त पर्यटन स्थल फ्लोटिंग फेस्टिवल के सामने मुख्य सडक मार्ग पर एक निजी बारात की बस एवं मोटर साइकल वाहन की आमने सामने की टक्कर मे मोटर सायकल पर सवार रावतभाटा निवासी दो युवको की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस थाना गाँधीसागर ने बस को जप्त कर पुलिस थाना परिसर मे खडी की है। गांधीसागर पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार रावतभाटा से बाईक दो युवक गाँधीसागर आ रहे थे और रामपुरा से भानपुरा बारात की बस बस क्रंमाक MP 13 डी क्यू 8255 जो गाँधीसागर नम्बर आठ से भानपुरा जाते वक्त फ्लोटिंग फेस्टिवल के सामने रोड पर बस ड्रायवर की लापरवाही से बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारण बस्ती रावतभाटा निवासी शंकर पिता धन्ना चारण उम्र 22 वर्ष एवं लक्ष्मण पिता नारू चारण उम्र 18 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बस को अपने कब्जे मे लेकर मर्ग कायम किया है पुलिस ने बताया कि आरोपी बस ड्रायवर की तलाश की जा रही है।