कुकडेश्वर। कुकडेश्वर थाना प्रभारी ने प्रेस नोट में बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया तथा एस डी ओ पी मानसा श्री विमलेश उईके के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की धर पकड़ के संबंध में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा बरखेड़ा में दबिश देकर 12 00 लीटर लहान मौके पर नष्ट की व हाथ भट्टी की बनी 75 लीटर अवैध कच्ची शराब जब तक आबकारी अधिनियम के 05 प्रकरण तैयार किया। घटना संक्षिप्त विवरण थाना कुकडेश्वर पर दिनांक 13/0 4 /2024 को अवैध शराब की धर पकड़ करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकडेश्वर द्वारा बरखेड़ा बांछड़ा डेरों में दबीश देकर 12000 लीटर लहान मौका पर नष्ट कर 70 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त कर प्रकरण दर्ज किया उक्त कार्यवाही में सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी डांगी सहित पुलिस टीम में सब उप निरीक्षक तेजसिंह कलावे,सउनि मनोहर लाल सूर्यवंशी प्रधान आरक्षक 142 विजेंद्र सिंह राठौड़ प्रधान आरक्षक 310 मंगलेश यादव प्रधान आरक्षक 535 अंकित सिंह चौहान मप्रधान आरक्षक 209 रेखा गुर्जर, आरक्षक 488 संजय शर्मा ,आरक्षक 486 लोकेश मालवीय आरक्षक 373 सुनील भूरिया आरक्षक 447 संजय कुमार महिला आरक्षक 270 ज्योति प्रजापत, आरक्षक चालक 432 राजेश तानान की सराहनीय भूमिका रही।