logo

खबर-भव्य जुलूस के साथ आज हजरत हसनशाह वली के मजार पर होगी चादर पेश

रामपुरा। नगर में आज हजरत हसनशाह वली शहंशाह की मजार पर भव्य जुलूस के साथ चादर पेश की जाएगी। जुलूस मदरबाग से मुल्तानी मोहल्ला छोटा बाजार लालबाग बड़ा बाजार होते हुए हसनशाह वली सरकार के आस्थाने पर पहुंचेगा बाद असर और मगरिब के बीच सरकार को चादर पेश की जाएगी। यहां आस्था रखने वाले बाहर व रामपुरा के सभी समाजजनों चादर में शामिल होते हैं । सरकार से आस्था रखने वाले सभी मजहब के लोग आते हैं और अपनी मुरादों मांगते हैं यहां पर लंगर का भी आयोजन किया गया है।

Top