रामपुरा। नगर के वरिष्ट पत्रकार डॉ.अजयसिंह सिसौदिया की बेटी ने राजस्थान के कोटा में नगर का मान बढ़ाया। बुधवार को हिमांशी हाडा को क्षत्राणी कोटा के खिताब से सम्मानित किया गया है। कोटा के रंगबाड़ी रोड़ स्थित शगुन मैरिज गार्डन में बुधवार को राजपूत क्षत्राणियों का गणगौर महोत्सव आयोजित हुआ। इस महोत्सव मे परंपरागत वेशभूषा में लाल रंग राजपूताना पोशाक में सोलह श्रृंगार करके लगभग तीन सो क्षत्राणियां शामिल हुई। आयोजक तरुणा सोलंकी ने कहा कि आयोजन में लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में गणगौर क्वीन, क्षत्राणी कोटा और फुटरा बाईसा में क्षत्राणियों को सम्मानित कर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, पोशाक व उपहार भेंट किए गए। मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी रही। इस अवसर पर बूंदी की पूर्व राजपरिवार की सदस्य, रोहणी कुमारी हाड़ा, बूंदी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गुलाब कंवर व निर्णायक पूर्व मिस राजस्थान करिश्मा हाड़ा एवं रिमझिम हाड़ा ने मिस गणगौर का चयन वेशभूषा, श्रृंगार, नृत्य, विचार व व्यक्तित्व के आधार पर गणगौर क्वीन चेतना शक्तावत व क्षत्राणी कोटा का ताज हिमांशी कंवर हाड़ा को दिया।उल्लेखनीय है कि हिमांशी कंवर हाडा रामपुरा नगर जिला नीमच मध्यप्रदेश की बेटी है। वह रामपुरा के वरिष्ट पत्रकार डॉ. अजयसिंह सिसौदिया की सुपुत्री है। बेटी हिमांशी हाडा को मिले ‘क्षत्राणी कोटा‘ के खिताब से नगर का नाम रोशन हुआ है। इस उपलब्धि पर मालवा दर्पण के पूरे परिवार ने शुभकामनाएं देते हुए बेटी हिमांशी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं प्रेस क्लब रामपुरा व शुभचिंतकों ने भी हिमांशी को शुभकामनाएं दी।