कुकड़ेश्वर। मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा नगर में गणगौर तीज के अवसर पर गणगौर झेल निकाली भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में सामाजिक गणो का एकत्री करण के साथ बैंड बाजों और ढोल ढमाको के साथ गणगौर झेल प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मागों से होता हुआ पुनः लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर पहुंचा जहां पर इसर बावजी गणगौर माता की पूजा अर्चना महिलाओं व कुंवारी कन्याओं ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना व आरती की उक्त अवसर पर श्रीमती मंजू सोनी ,श्रीमती पद्मा सोनी ने बताया कि परंपरा अनुसार इस वर्ष भी गणगौर झेल निकालकर सभी ने पूजा अर्चना कर व्रत रखा और बताया कि गणगौर और ईश्वर बावजी जी भगवान शंकर तथा माता पार्वती के अवतार है और हम इस पर्व को वैशाख सुदी तीज पर आती हैं इसके पिछे मान्यता हैं कि पुजा अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती हैं सभी के द्वारा प्रार्थना की जाती है। कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज की महिलाएं पुरुष और युवा वर्ग उपस्थिति था।