कुकडेश्वर। कुकड़ेश्वर थाने से अपराध प्रेस नोट अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जयसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधीयों पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की धरपकड़ के संबंध में मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा हाथ भट्टी की बनी 70 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसायकल कुल 37000 रुपये के मश्रुका के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना कुकडेश्वर पर दिनांक 10.04.2024 को अवैध शराब की धरपकड़ करते हुये थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकड़ेश्वर द्वारा आरोपी शंकरलाल पिता गोपाल बंजारा नि चिकली को अपनी मोटर सायकल क्रमांक MP44ME9704 पर 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब परिवहन करते 37000 रुपये मश्रुका के साथ आरोपी को गिरफ्तारकर आरोपी के विरुध्द थाना कुकड़ेश्वर पर अपराध क्रमांक 126/11.04.2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी राधेश्याम दांगी सहित पुलिस टीम सहित सउनि नाथुसिंह चारेल, सउनि प्रभुदयाल डामोर, प्रआर 212 प्रदीप चौधरी, प्रआर 99 मनोज भाटी, आर 446 भुरसिंह डोडियार व आर 565 जीवनराम का सराहनीय भूमिका रही।