logo

खबर-ईद उल फितर पर नमाज अदा कर एक दुसरे को बधाई दी

कुकड़ेश्वर। नगर के मुस्लिम समाज ने ईद उल फितर का त्यौहार बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। रमजान के पूरे माह   रोजे रखकर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन और खुशियों की दुआएं मांगी। कल ईद का चांद देखते ही समुदाय में खुशी मनाई गई ईद के दिन नगर से बाहर ईदगाह मस्जिद में पहुंच कर समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया ईदगाह से सभी एक साथ चलते हुए नगर में स्थित मजार दरगाहों पर पहुंचे और वहां फातिहा खानी की सभी ने एक दूसरे को मुबारक दी।ईद के अवसर पर नगर परिषद कुकड़ेश्वर ने ईदगाह तक पहुंच मार्ग और ईदगाह स्थल पर साफ सफाई तथा पानी की व्यवस्थाएं की पुलिस प्रशासन तहसील टप्पा कार्यालय के कर्मचारी सभी ने ईदगाह स्थल पर उपस्थित रहे। मुस्लिम समाज की ओर से कुकड़ेश्वर नगर वासियों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद देते  हुए सभी ने अमन चैन की दुआएं मांगी।

Top