रामपुरा। नगर में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी ही हर्षोल्लास धूमधाम व भाईचारे के साथ मनाया गया। रामपुरा नगर और क्षेत्र के आस-पास के मुस्लिम समाजजनों ने लाला तालाई स्थित ईदगाह में जाकर नवाज अदा की। शहर काजी शराफत हुसैन साहब द्वारा नवाज अदा करवाई गई देश में भाईचारे व अमन चैन की दुआ मांगी गई। बाद गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी। उसके बाद नगर के नाका नम्बर दो से सामाजजन जुलूस के रूप में कुशालपुरा होते हुए लालबाग, सुरजघाट, छोटा बाज़ार होते हुए मदार बाग पहुंचा। जहां पर इस्लाम जमात का इस्तबाल छोटी खंदार पंचायत द्वारा किया गया। वही पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।