कुकडेश्वर। सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल चले हम के अंतर्गत घर-घर संपर्क किया जा रहा हैं। शासन के आदेशानुसार शासकीय स्कूल में स्कूलों से वंचित छात्रों को भर्ती करने के लिए घर-घर जाकर संपर्क किया जाता है। शासकीय की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केन्द्र के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र जैन ,शिक्षिका गायत्री पोरवाल, ममता ओझा, दुर्गा कछावा, स्नेह लता मालवीय आदि द्वारा दौड़ टु दौड़ नगर में कन्या शाला में प्रवेश हेतु सतत संपर्क कर रहे हैं। स्कूल जाने से वंचित छात्राओं के पालकों से संपर्क कर स्कूल में प्रवेश करवाने व शासकीय स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ शासकीय योजना का लाभ छात्राओं को मिल सके इसकी प्रेरणा पलकों को दी जा रही है।