logo

खबर-भावसार समाज ने मनायी मां हिंगलाज जंयती

कुकडेश्वर। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां हिंगलाज जयंती महोत्सव के पावन प्रसंग पर भावसार समाज कुकड़ेश्वर ने रंगारा चौक भावसार धर्मशाला में महिलाओं का फाग उत्सव मना व  तैरस को सामुहिक रंग त्यौहार मनाया गया इसी क्रम में समाज के सभी महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों ने माँ हिंगलाज की जंयती बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ मनातें हुए मां की भव्य सवारी सजा कर बेण्ड बाजों के साथ शोभायात्रा भावसार मंदिर से प्रारंभ की  जो तमोली चौक सदर बाजार से नीम चौक पटवा चौक मुखर्जी चौक से होती हुई बस स्टैंड मीणा चौक लुहार मौहल्ला जैन मंदिर चम्पा चौक से रंगारा चौक भावसार धर्मशाला पंहुची जहां पर भव्य महा आरती कर प्रसाद वितरण किया जगह जगह माता की पुजा अर्चना व शौभायात्रा का स्वागत किया महिला पुरुष नाचते गाते साथ में चलते रहे भावसार मंदिर पर समाज द्वारा भगवान की पुजा अर्चना कर धर्मशाला में स्वरुची भोज के साथ समापन किया।

Top