logo

खबर-छात्र छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं देकर पुस्तक वितरित की गई

गांधीसागर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीसागर में दिनांक एक अप्रैल को प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसके अंतर्गत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर छात्र-छात्राओं को तिलक एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रभा मेहरा द्वारा छात्र छात्राओं को नए सत्र की शुभकामनाएं देकर पुस्तक के वितरित की गई एवं नवी तथा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी सुनाया गया साथ ही प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को योगाभ्यास करवाया गया तथा विद्यालय की समस्त योजना के बारे में जानकारी दी गई। प्रवेश उत्सव में समस्त स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र छात्रों को मिठाई वितरण की गई।

Top