logo

खबर- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

रामपुरा। तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम खेतपालिया में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च 2024 तक रखा गया समापन अवसर पर स्वयंसेवकों ने देश की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि एवं देश प्रेम की भावना से प्रेरित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके पहले  मां सरस्वती एवं  स्वामी विवेकानंद जी  के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ  हुआ। सरस्वती वंदना का गायन सोनू मालवीय  एवं ललित गंधर्व द्वारा किया गया । लक्ष्य गीत " उठे समाज के लिए उठे" का सामूहिक गायन सभी स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। नेहा दुआ द्वारा मालवा का सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रभक्ति गीतों का गायन ललित एवं सोनू द्वारा किया गया। अमर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू के जीवन आधारित टेबुलो नाट्य प्रस्तुतिकरण मनोज,शम्भूलाल,विष्णु ,काजल, रितिक,मांगीलाल,प्रदीप और ललित गंधर्व द्वारा किया गया।  जनचेतना गीत " मनुष्य तू बड़ा महान है" का सामूहिक गायन सभी स्वयंसेवको द्वारा किया गया।  रितिक, नितिन एवं मनोज कुशवाह  द्वारा देशभक्ति गीतों की पैरोडी पर  नृत्य प्रस्तुत किया गया। लोक गीत "कलेक्टर" का गायन अर्पिता सोलंकी द्वारा किया गया। "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी" गीत पर किरण द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी  द्वारा विद्यार्थियों को देशभक्ति जनसेवा पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया। जिला संगठक श्री अरुण कुमार चौरसिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र का विकास एवं विद्यार्थियों के कैरियर उन्नयन में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सोंनी ने 07 दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शिविर नायक नितिन घावरी ने स्वयंसेवकों के प्रतिनिधि के रूप में  शिविर अनुभव बताया। स्वयंसेवको को शिविर में भागीदारी पर प्रमाणपत्र प्रदाय किए गए। समापन अवसर पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ एवं गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत शिवाल ने किया एवं आभार नितिन घावरी ने माना।

 

Top