रामपुरा। स्वस्थ जीवन ही सफलता का मूल आधार है बीमारी की दशा में तुरंत स्वास्थ लाभ ले तथा सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का प्रचार जन -जन तक करे ताकि आम जनता लाभान्वित हो सके। उक्त बात ग्राम खेतपालिया में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम में शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रमोद पाटीदार ने कही बाद अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के निर्देशन में स्वयंसेवको एवं ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। मुख्य वक्ता डॉ.जितेंद्र पाटीदार ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला एवं खेल प्रतियोगिताए कराई। विशिष्ट वक्ता डॉ. मयंका प्लाश्या ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयं एवं समाज का विकास कर राष्ट्र निर्माण में अपना कर्तव्य निर्वहन पर प्रेरक उदबोधन दिया। आलोक शर्मा, ममता राठौर, निकिता डोडिया एवं सुरेश रायकुंवर द्वारा स्वयंसेवको के ब्लड, शुगर, एच आई वी, क्तचाप आदि परीक्षण के साथ दवाई वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक विष्णु मालवीय ने किया एवं आभार ललित गंधर्व ने माना। उक्त,आयोजनो की सफलता पर प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।