रामपुरा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के दूसरे दिन ग्राम खेतपालिया में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में बौद्धिक सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के गायन से हुआ। बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं संबंधित नारे लगाते हुए ग्रामीणों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवको ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया एवं श्रमदान किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सत्यवान मेहरा भारतीय स्टेट बैंक रामपुरा के शाखा प्रबंधक रहे। अतिथि परिचय एवं स्वागत उद्बोधन महेश चांदना द्वारा दिया गया। मुख्य वक्ता सत्यवान मेहरा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई आवश्यक है क्योंकि हर परिस्थिति से लड़ने के लिए हमें दृढ़निश्चयी और शिक्षित होना ज़रूरी है। आपने विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर की विभिन्न योजनाओ, बैंक का इतिहास, स्वरोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं,एजुकेशन लोन, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तिओं में बैंक की भूमिका, जन धन योजना, डी बी टी, के वॉय सी, आदि के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। बैंकिंग की कैसे तैयारी की जा सकती है तथा बैंक के सेक्टर में किस प्रकार से नौकरी के विकल्प ढूंढे जा सकते हैं उस पर भी विद्यार्थियों से चर्चा की और विद्यार्थियों की बैंकिग सम्बंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रदीप खोखर ने किया और आभार कु.हर्षिता राठौर ने माना। उक्त समस्त गतिविधियों में महाविद्यालय के डॉ. डी.एस.फिरोजिया प्रो.शिवकोर कवचे, डॉ.लखन कुमार एवं महेश चांदना एवं सतवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा दूसरे दिन की समस्त गतिविधियों के सफल आयोजन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया ।