रामपुरा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का दिनांक 21 से 27 मार्च तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम खेतपालिया में प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं स्टॉफ द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा अनुशासित जीवन शैली, समय प्रबंधन पर कार्य करने और स्वयं को राष्ट्रसेवा हेतु तैयार करने पर उद्बोधन दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने बताया कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वास्थ्य, जन स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता मिशन, सरकारी योजनाओं की हितग्राहियों को जानकारी,पर्यावरण जनचेतना, स्वास्थ्य,सुरक्षा, स्वच्छता सम्बन्धित कार्य कर ग्रामीणजनों को संदेश देंगे । बौद्धिक सत्र में व्यक्तव्य एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु रामपुरा महाविद्यालय से डॉ. सुषमा सोलंकी, प्रो. महेश कुमार बामनिया, डॉ. भरत धनगर, डॉ. मुक्ता दुबे एवं डॉ. अर्जुन धनगर उपस्थित रहे । उन्होंने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के समग्र पहलुओ पर प्रकाश डाला तथा लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक नितिन घावरी ने किया एवं आभार नेहा दुआ ने माना। स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम पंचायत परिसर में स्वच्छता के लक्ष्य अंतर्गत कंटीली झाड़ियों की छँटाई, कंकल- पत्थरों की बिनाई, क्यारियों का निर्माण, टेन्ट स्थापना आदि कार्य किए गए। संध्याकाल मे खो खो, कबड्डी आदि खेल खेले गए। सन्ध्या उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत भजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया।