logo

खबर-राजा टोडरमल जी की जयंती पर निकला चल समारोह, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की नगरी में पोरवार समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार आराध्य देव श्री राजा टोडरमल जी का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम पूर्वक मनाते हुए भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण से बैण्ड बाजो ढोल ढमाको व जय घोष के नारों के साथ निकाला गया। समाज जनों ने आराध्य देव श्री टोडरमल जी की जयंती पर सोमवार को भगवान लक्ष्मी नाथ (गड़िया) मंदिर पर पूजा अर्चना आरती कर भव्य रुप से टोडरमल जी की सवारी सजाकर  भगवान श्री लक्ष्मी नाथ की वैवाडी़ के साथ चल समारोह दोपहर 2:30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें पुरुष स्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया परिधान में रह कर चल समारोह जैन मंदिर से चम्पा चौक,रंगारा मंदिर चौक,धोबी मोहल्ला, तमोली चौक से सदर बाजार नीम चौक,पटवा चौक से मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टैंड से ब्राह्मण मंदिर होते हुए कार्य क्रम स्थल पंहुचा जहां महा आरती की गयी चल समारोह का स्वागत व भगवान की पूजा अर्चना जगह जगह की गयी उक्त आयोजन में नगर व आस पास के समाज जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।ब्राह्मण धर्मशाला में प्रसादी व सामुहिक सहभोज से पुर्व कई आयोजन व आराध्य देव के जिवन पर उद्बोधन भी हुए।

Top