कुकडेश्वर- श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकडेश्वर में पोरवार समाज द्वारा अपने आराध्य देव श्री राजा टोडरमल जी का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम पूर्व के मनाया जाएगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज के आराध्य देव श्री टोडरमल जी की जयंती पर 18 मार्च 2024 सोमवार को भगवान लक्ष्मी नाथ (गड़िया)मंदिर पर लक्ष्मी नाथ जी की पूजा अर्चना पूजा कर भव्य रुप से टोडरमल जी की सवारी सजाकर जुलूस दोपहर 2:00 बजे निकाला जाएगा जिसमें पुरुष स्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया परिधान में साथ में रहेगी उक्त आयोजन में आस पास के समाज जन भी साथ में रहेंगे जुलूस नगर के मुख्य मार्ग से निकलकर जुलूस का समापन ब्राह्मण धर्मशाला में होगा जहां पर महा आरती प्रसादी व सामुहिक सहभोज होगा। उक्त जानकारी समाज के अध्यक्ष मांगीलाल धनोतिया, पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष राजू धनोतिया ने सभी समाज बंधुओं से अपना मूल्य समय निकालकर जन्म कल्याण महोत्सव में सहयोग प्रदान कर साथ रहने का अनुरोध किया।