logo

खबर-चोरी हुई हनुमान मुर्ती को थाने से जुलुस के रुप में लायें ग्रामीण

कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत आमद पठार के ग्रामीणों द्वारा विगत दिनों आमद भदाना रगसपुरिया फंटे पर कच्चे चबुतरे पर स्थापित श्री हनुमान जी की विशाल मूर्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गयी थी। जिसकी सुचना पर पुलिस ने संघन छानबीन कर विरान जगह पर चोरी गयी मुर्ती को थाने पर लाये व सभी कानूनी खाना पुर्ती कर आमद के रिपोर्ट कर्ताओं के सुपुर्दगी पर दी। सभी ग्रामीण अपने इष्ट देव हनुमान जी की पुजा अर्चना कर ढोल ढमाको के साथ थाने से जुलुस के रूप में जय-जय श्री राम के जय घोष के साथ ग्राम आमद ले गये। आमद वासियों ने बताया कि शीघ्र ही अच्छा मुहुर्त देख कर मुर्ती स्थापित करेंगे।

Top