कुकडेश्वर- समीपस्थ ग्राम पंचायत आमद से लगे भदाना ,टामोटी फंटा आमद के यहां पर एकि महीने पहले सड़क से लगी फॉरेस्ट की सीमा के समीप चबुतरा निर्माण कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी जिसे गत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मूर्ति की चोरी होने से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची उक्त घटना की थाने में शिकायत आमद के लोगों ने रोष व्याप्त हैं एवं घटना के संबंध में ज्ञापन दिया। जिसमें लिखित शिकायत आमद के श्यामलाल व जगदीश, अनिल,श्यामलाल,परशुराम, मदनलाल, आदि आमद के युवाओं ने थाने में आकर शिकायत की एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन मनासा एसडीओपी विमलेश उईके व थाना प्रभारी जयदीप राठौर को दिया उक्त ज्ञापन देने कई हनुमान भक्त युवा एवं बजरंग दल के कपिल आचार्य, सेटु जायसवाल,मिश्रीलाल उपस्थित थे उक्त संबंध में निष्पक्ष जांच शीघ्र कर दोषियों को पड़कर मूर्ति स्थापित करवाने की मांग की गयी।इस पर मनासा एसडीओपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए की घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना कर जांच की जाए, एसडीओपी ने सभी को आस्वस्त करते हुए कहा कि मामले की जांच कर सबको न्याय जाएंगे हम किसी प्रकार कोई धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचे ऐसा कार्य नहीं होने देंगे।