logo

खबर- विधार्थियो का बिदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

रामपुरा- तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम दुधलाई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में विधार्थियो का बिदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जनशिक्षक ईश्वरसिंह कछावा, भूपेश गिदोलिया और  राजेश दीक्षित की अध्यक्षता मे किया गया।.जिसमे गतवर्ष सत्र 2022-23 मे जिन छात्रों ने कक्षा 5 वी और 8 वी मे विद्यालय में प्रथम तथा इस वर्ष 2023-24 मे माह फरवरी 24 तक कक्षा पहली से आठवी तक जो विधार्थी कक्षा में सबसे ज्यादा उपस्थित रहे उन्हें पुरस्कार दिया गया.वही आभार प्रधानाध्यापक संजय सोनी मे किया।

Top