रामपुरा- दिनांक 24.11.2022 को उनि गजेन्द्र सिंह चौहान व्दारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पालड़ा एवं रायपुरिया के समीप जंगल के पास खेतो में अवैध रूप से की जा रही गाजे की खेती पर दबिश देकर 5 खेतो में अवैध रूप से बो रखे गांजे के पौधे कुल 5010 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे कीमत 6000000 रुपये के जप्त कर अज्ञात भू-स्वामि के विरुध्द थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करते ही लंबित प्रकरणों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन व श्रीमान एसडीओपी महोदय मनासा श्री विमलेश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा उनि विपीन मसीह एवं उनकी टीम व्दारा एनडीपीएस एक्ट में घटना दिनांक 24.11.2022 से फरार 5000-5000-5000 रुपये के इनामी आरोपी (01) बापूलाल पिता मान्या उर्फ मागीलाल चावड़ा बजारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम पालड़ा थाना रामपुरा (02) कैलाश पिता मान्या उर्फ मांगीलाल चावडा बजारा उम 46 साल निवासी ग्राम पालडा (03) वंशीलाल पिता मांन्या उर्फ मांगीलाल चावड़ा बजारा उम्र 65 साल निवासी ग्राम पालडा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। विवेचना जिन खेतो से अवैध रूप से बो रखे गांजे के हरे पौधे जप्त किये गये उन खेतो की जानकारी राजस्व विभाग से प्राप्त करते उक्त खेतो पर 01 कैलाश पिता मांग्या उर्फ मांगीलाल बंजारा 02 वंशी पिता मांग्या उर्फ मांगीलाल बंजारा 03 बापूलाल पिता मांग्या उर्फ मांगीलाल बंजारा 04 कारूलाल पिता मांग्या उर्फ मांगीलाल बंजारा 05 बोतलाल पिता माग्या उर्फ मांगीलाल जाति बंजारा निवासीगण पालड़ा का कब्जा होना एवं इन्ही के व्दारा अवैध गांजे की खेती करना पाया गया। जो प्रकरण में उक्त सभी व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया एवं जिनकी गिरतारी हेतु बार-बार पुलिस के द्वारा दबिश दि गई परन्तु उक्त सभी आरोपीगण पुलिस की नजरों से छुपने में कामयाब रहे। कैलाश, बंशीलाल, बापुलाल की गिरफ्तारी हेतु तात्कालीन पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा प्रत्येक आरोपी की गिरतारी हेतु 5000- 5000-5000 रुपये के ईनाम की उद्घोषणा जारी की गई थी। थाना रामपुरा के थाना प्रभारी उनि विपीन मसीह व्दारा वरिष्ठ अधिकारीयों व्दारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए लंबित एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तंत्र स्थापित कर दिनांक 04.03.2024 को मुखबीर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना रामपुरा के अपराध क्रमांक 229/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में घटना दिनांक से फरार 5000-5000- 5000 रुपये के ईनामी आरोपी (01) बापूलाल पिता मान्या उर्फ मांगीलाल चावड़ा बंजारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम पालड़ा थाना रामपुरा (02) कैलाश पिता मान्या उर्फ मांगीलाल चावड़ा बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम पालड़ा (03)वंशीलाल पिता मांन्या उर्फ मागीलाल चावड़ा बंजारा आ 65 साल निवासी ग्राम पालड़ा को विशेष गोपनिय सूचना के आधार पर ग्राम पालड़ा के जंगल से गिरफ्तार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि विपीन मसीह, आर. 413 पंकज पाटीदार, आर. 64 घनश्याम माली, आर. 370 अर्जुन डामोर, आर. 519 अनिल भगोरा का सराहनिय योगदान रहा।