logo

खबर- पुरुस्कार वितरण के साथ विदाई समारोह हुआ सम्पन्न, पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकडेश्वर- नगर के स्वामी विवेकानंद एकेडमी में  फेयरवेल पार्टी संपन्न हुई, सर्वप्रथम विद्यालय संचालक डॉ मोहन मोदी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया उक्त अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व निरंतर आगे बड़ने और ईमानदारी व अच्छी मेहनत के साथ पढ़ने व संस्कारित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका श्रीमति साधना मोदी एवं सभी शिक्षक शिक्षिका द्वारा भी बच्चों को अपने उद्बोधन में अच्छी पढ़ाई कर अच्छे पदों पर कार्यरत होने के लिए प्रोत्साहित किया।वहीं स्कूल के सभी नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कक्षा 8 वीं के बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड व गिफ्ट देकर विदाई दी वअच्छे नंबर से पास होने की कामना की कक्षा 8 वीं के भैया बहनों द्वारा विद्यालय परिवार को अपनी यादगार छाप छोड़ते हुए एक समय को दर्शाने वाला यंत्र दीवाल घड़ी भेंट की साथ ही पिछले सत्र में कक्षा 8 व 5 बोर्ड परीक्षा में स्कूल में प्रथम  आने वाले बालक घनश्याम बंजारा और अनुष्का प्रजापत और अन्य बच्चो को अन्य गतिविधि खेलकूद डांस गीत कला आदि के लिए स्कुल द्वारा  प्रशंसा पत्र व शील्ड देकर प्रोत्साहित किया।

Top