कुकड़ेश्वर- नगर के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कुकड़ेश्वर में बसंत पंचमी उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षण समिति के तेजकरण सोनी, जुगल किशोर व्यास,शांतिलाल जोशी, के. डी.बैरागी, कैलाश राठौर व अभिभावक नरेन्द्र कुमार चौधरी, संस्था प्राचार्य सुश्री कविता परिहार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित के साथ ही अतिथि सत्कार हुआ इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि हम बसंत पंचमी उत्सव क्यों मनाते है आज का यह दिन हमारे जीवन का शुभ दिन है जब परमपिता ब्रह्मा जी ने सृष्टि की संरचना करी और सब जन जीव बिना बोले इसारो में अपना कर्म कर जीवन जी रहे तो ब्रह्मा जी ने पुनः विचार किया की मोन रहना अच्छा नही लगता इस सोच से आज के दिन मां सरस्वती की उत्पत्ति हुई और माता की कृपा से कोई संगीत की कला तो कोई मीठी वाणी ज्ञान बुद्धि का प्रकाश हुआ। और पूरा जन जीवन सुख के सुर ताल में लीन हो गया।उक्त इस अवसर पर कक्षा दसवीं के भैया बहनों का विदाई समारोह पुर्वक कर पुरस्कार वितरण किए व वर्ष भर में संपन्न हुई गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभावी भैय्या बहनों को जिन्होंने खेलकूद कबड़ी,रस्साकसी, चम्मच रेस, दौड़,अच्छी शिक्षा के साथ अनुशासित भैया बहनों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य आशीष पुरोहित ने किया व आभार आचार्य सत्यनारायण सोनी ने माना।