कुकडेश्वर- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहकर छात्राओं का होंसला बड़ाया और राम मय माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आंनद लिया। कार्यक्रम स्थल राम मय देखकर विद्यालय परिवार को बधाई दी। छात्राएं जो वनवासी राम लक्ष्मण के रूप में थी के साथ ही ढोल धमाकों और पुष्प वर्षा के साथ अतिथियों का प्रवेश व स्वागत हुआ। प्रारंभिक औपचारिकताओं के पश्चात विधायक ने राम का राज्याभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया। विदाई समारोह और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में विधायक मारु, नप अध्यक्ष उर्मिलापटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, विधायक प्रतिनिधि कैलाश घाटी आदि जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ।विदाई समारोह व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शाला की विभिन्न विषयों पर वर्ष भर में की गई गतिविधियों के संदर्भ में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गये।