logo

खबर- प्रदेश के मुखिया के नाम पोरवाल समाज रामपुरा ने सौंपा ज्ञापन

रामपुरा- पिछले दिनों मंदसौर के राजीव नगर कॉलोनी निवासी राजेश पोरवाल के घर पर गैस दुर्घटना में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा बाई का दुखद निधन हो गया था। वही राजेश पोरवाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज इंदौर अस्पताल में चल रहा है। घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि मिले आज पोरवाल समाज रामपुरा द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव के नाम तहसीलदार मुकेश निगम को ज्ञापन सौंपा जिसमें पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरीदेने की मांग की। वहीं ज्ञापन का वाचन सुनिल मजावदिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर पोरवाल समाज अध्यक्ष शिवनारायण मजावदिया, ईश्वरलाल रत्नावत, गोविंद धनोतिया, मदनलाल मजावदिया, रमेश मजावदिया,सुनिल मजावदिया, अजय दानगढ़, अमरचंद रत्नावत, रामदयाल संघवी, भूपेंद्र मेहता, अशोक चौधरी, दिलीप दानगढ़, गोपाल कारा, प्रदीप मरच्या, सुनिल मजावदिया, सहित  बड़ी संख्या में पोरवाल समाजजन उपस्थित थे।

Top