logo

खबर-कुमारी तंशी करेल को स्टेनों परिक्षा उत्तीर्ण करने पर दिया प्रमाण पत्र

कुकड़ेश्वर- ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामपुरा आईटीआई जिला नीमच की छात्रा ने स्टेनों हिंदी में 80 वर्ल्ड प्रति मिनिट परीक्षा उर्तीण करने पर संस्था प्राचार्य  हमीर सिंह डामर एवं स्टेनो हिंदी की शिक्षिका माधुरी मोरिया द्वारा होनहार बालिका कुमारी तंशी सुरेश करेल रामपुरा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं ने तंशी करेल के उज्जवल भविष्य की कामना कर अग्रिम बधाई दी।

Top