logo

खबर-नगर के जगदीश मंदिर से निकली रामधुन यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

रामपुरा- अयोध्या में राम मंदिर के भव्य शुभारंभ की पूर्व संध्या पर समस्त हिंदू समाज ने रामधुन यात्रा रामपुरा नगर के प्रमुख श्री जगदीश मंदिर से निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया राम भक्त रामधुन गाते हुए जय-जय श्रीराम के जयकारो के साथ चल रहे थे। रामधुन यात्रा नगर के छोटा बाजार, सूरज घाट, लालबाग, कुशालपुरा, बादीपुरा आदि मार्गो से गुजरती हुई माणक चौक स्थित श्री कल्याण राव मंदिर पर पहुंची। जहां महाप्रसादी वितरित की गई नगर में विभिन्न व्यापारिक संस्थानों एवं प्रेस क्लब रामपुरा के सदस्यों ने रामधुन यात्रा का भव्य स्वागत किया।

Top