गांधीसागर- शासकीय कन्या हाई स्कूल गाँधीसागर आठ पर गुरुवार को वार्षिक विधायलीन गतिविधियों जिसमे खेलकूद , सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली, रस्साकशी सहित वाद विवाद , रिजल्ट आदि के पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अतिथी सेवानिवृत्त शिक्षक पीके गोस्वामी , केदार वशिष्ठ, सरपंच मनीष परिहार एवं पत्रकार पूरन माटा थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । विधालय परिवार ने अतिथियो का पुष्पहारो से स्वागत किया एव छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेनि शिक्षक गोस्वामी ने गुरु शिष्य की महिमा बताते हुए कहा कि आज बडे-बडे विद्वान गुरु से शिक्षा ग्रहण कर भारत का भावी इतिहास लिखा है परिवार के बाद शिक्षा मंदिर ही बच्चों की नींव का निर्माण करता है। सेनि शिक्षक वशिष्ट ने बताया कि विदाई समारोह हमें यह सीख देती है कि हमारे वरिष्ट छात्र साथियो ने हमे अपने विधालय में आगे चलने बढ़ने का राश्ता दिखाया है और वही रास्ता हमे आने वाले विधार्थियो को दिखाना है। विद्यालय मैं शिक्षा के साथ अनुशासन हमे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है। सरपंच परिहार ने कहा कि नैतिक मूल्यों में आज अनिवार्यता है और जिस विद्यार्थी ने जीवन में शिक्षा के साथ सहपाठियों एवं गुरुजनों को सम्मान दिया वह भविष्य में कही भी भटक नही सकता । विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ के अपरांत पुरस्कार वितरण समारोह वार्षिक रिपोर्ट प्रदान करता है कि हमने शैक्षणिक वर्ष भर में क्या प्राप्त किया है और क्या खोया है । इसी के साथ अतिथियों ने छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया एवं उनका उत्साह वर्धन किया । प्राचार्य राजबेग मुगल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विधालय में स्टॉफ शिक्षा के साथ अन्य दैनिक शिक्षा देता है मगर अतिथी उन विधार्थियों की होसला अफजाई मे मुख्य भूमिका अदा करता है । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रीति वधवा ने किया तथा स्कूल स्टॉफ के साथ दिनेश शर्मा , याकुब अगवान मौजूद थे।