रामपुरा- नीमच शहर के दशहरा मैदान स्थित टाउन हॉल में आज रविवार को जिला प्रेस क्लब नीमच के चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट विजय जोशी एवं एडवोकेट भरत गर्ग के निर्देशन में चुनाव संपन्न हुआ। सुबह 11 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो दो दोपहर दो बजकर तीस मिनिट तक चली। वही मतगणना का कार्य दोपहर तीन बजे शुरू हुआ जिला प्रेस क्लब नीमच के अध्यक्ष पद लिए मुकाबला बड़ा ही नजदीक का रहा। चुनाव अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल वोट 192 में से 162 सदस्यों ने मतदान किया जिसमे से एक मत प्राप्त नहीं हुआ। कुल चार चरणों की गिनती में अध्यक्ष पद के लिए अजय चौधरी को 74 मत प्राप्त हुए, सिमांत व्यास को 4 मत मिले वही विष्णु मीणा को 76 मत प्राप्त हुए दो मतों से अध्यक्ष पद पर विष्णु मीणा विजय हुए। कड़े मुकाबले में दो मतों से जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर विष्णु मीणा निर्वाचित हुए। वही उपाध्यक्ष पद हेतु अफजल कुरेशी को 66 मत प्राप्त हुए तथा राकेश मालवीय को 89 मत मिले राकेश मालवीय उपाध्यक्ष पद के लिए विजेता रहे। सचिव पद हेतु गोपाल मेहरा को 64 मत प्राप्त हुए तथा राजेश लक्षकार को 91 वोट मिले राजेश लक्षकार ने सचिव पद पर जीत दर्ज की। वहीं सहसचिव पद के लिए आशीष बंग को 43 मत तो बीएल दमामी को 93 मत तथा मुकेश राठौर को 16 मत मिले बीएल दमामी सहसचिव पद पर निर्वाचित हुए। साथ ही कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश भंडारी को 101 मत तथा विनोद गोठवाल को 52 मत मिले राजेश भंडारी ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। साथ ही कार्यकारणी सदस्य पद हेतु अतुल मेहर को 65 मत वही भानूप्रिया बैरागी को 132 मत तथा महावीर चौधरी को 93 मत प्राप्त हुए।