logo

खबर- नगर में पंजाबी समाज के द्वारा लोहड़ी पर्व बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम के साथ मनाया

रामपुरा- नगर में 13 जनवरी को लोहडी पर्व पर पंजाबी समाज द्वारा बड़ी ही धुमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजजन के वरिष्टजनो ने विधिवत पूजा करते हुए लोहडी को अग्नि प्रदान करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। मौजूदा वैवाहिकजोड़ो एवं युववतियो ने धूमधाम से नाचते गाते हुए मान्यता अनुसार अग्नि के फेरे लिए सभी ने एक दूसरे को बधाईयाँ शुभकामनाएं दी। महिलाऔ ने मान्यताओं अनुसार अग्नि पर बधाईयाँ  प्रस्तुत करते हुए  नाचते गाते हुए मीठे पकवान बनाए एवं प्रसाद वितरण किया।ऐसी मान्यता है कि लोहड़ी माता जिनकी सच्चे मन से परिक्रमा करी है और जो भी मन्नत मांगी वह हमेशा पूरी हुई है। इसी मन्नत के साथ पंजाबी समाज के द्वारा कई वर्षों से यह लोहड़ी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Top