रामपुरा- 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गयाl कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातःकाल में सूर्यनमस्कार एवं योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास स्टॉफ एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी एवं प्रो. महेश कुमार बामनिया द्वारा यह अभ्यास कराया गया। मध्यप्रदेश गान एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम का समूह गायन भी हुआ। स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित स्वरचित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें डॉ. सुषमा सोलंकी के निर्देशन में विद्यार्थियों कुश विश्वास, नेहा सुथार, राहुल गेहलोत आदि ने चित्रकारी की। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगोलिया बनाई गई। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने विवेकानंदजी के विचारों को जीवन में अपनाने एवं युवाओं को व्यक्तित्व विकास व राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित होने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने भी स्वयंसेवको को सम्बोधित किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेरी जागीरदार, द्वितीय स्थान नेहा सुथार एवं तृतीय स्थान यशवंत रेगर ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. प्रेरणा ठाकरे एवं डॉ. किरण अलावा ने निभाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के युवा दिवस पर दिए उद्बोधन का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को दिखाया गया। ततपश्चात स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान का विडियो प्रसारण भी दिखाया गया जिसमें तकनीकी सहायता ग्रन्थपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार की रही। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम पाटीदार एवं श्री रोहन भाना भी उपस्थित रहे।