logo

खबर-बीती रात राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, तीन आरोपी शिकंजे में तो तीन फरार

रामपुरा- नगर के समीप ग्राम जन्नौद के पास एक  खेत पर कुछ बाहरी लोग आकर रह रहे थे। अचानक बीती रात ग्रामीणों के देखने पर पता चला कि उक्त लोगो के द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर को मार कर पकाने की तैयारी कर रहे है। मौके पर ग्रामीणों ने लोगो को पकड़ लिया, अफरा तफरी में मौके से तीन आरोपी गिरीराज पिता नंदा जाति नट उम्र 40 वर्ष, सौराम पिता कन्हैयालाल जाति नट उम्र 50 वर्ष, लेखराज पिता सौराम जाति नट उम्र 22 वर्ष शिकजे में आए तीनो आरोपी जावद तहसील के पालरा के निवासी हैं। बाकी दो पुरुष एवं एक महिला फरार हो गए मिली जानकारीनुसार स्थानीय वन विभाग एवम पुलिस थाना रामपुरा टीम मौके पर पहुंची, आरोपीयो को गिरफ्तार कर लगभग मृत चार से पांच मोरो को उड़नदस्ता वाहन में एकत्र कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

Top