logo

khabar-जैसा अपना दृष्टिकोण होता वैसी सोच बन जाती हैं--प पू श्री राजेश मुनि जी मसा

कुकडेश्वर- भगवान महावीर स्वामी का शासन मिला जैन कुल मिला और मनुष्य भव मिलने के बाद भी हम बहकजाते हैं।मानव व हर जीव को अपना दृष्टिकोण बदलना होगा उक्त विचार मनासा स्थानक भवन में हुकमेश संघ के नवम् पटधर आचार्य भंगवत श्री रामेश के शिष्य बेले बेले के तपस्वी उपाध्याय प्रवर बहु श्रुत वाचनाचार्य श्री राजेश मुनि जी मसा ने धर्म प्रभावना देते हुए कहा कि जैसा अपना दृष्टिकोण होता है वैसी सोच बन जाती है।हमें हमेशा हर कार्य व बात को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। कान के कच्चे नहीं बनना चाहिए आज लोग उल्टी सीधी बातें तो बहुत जी भर के करते हैं और बहकाते है हमें संयम पुर्वक रहना चाहिए। आपने कहा कि जो  घर का व समाज का मुखिया होता है उसे गुमराह कर देते हैं आज हमें जरूरत है हर परिस्थिति को सकारात्मक लेकर चलने की। जिसके परिवार में समाज में क्लेश और मतभेद बड़ जाते हैं उस परिवार और समाज का भला नहीं होने वाला है। आपने फरमाया कि हमेशा षड्यंत्र रचने वालों से सावधान रहना चाहिए।परिवार के मुखिया को हर आदमी की सुनना और सोच विचार का निर्णय लेना चाहिए केवल बहकावे में आकर एवं एक दुसरे की शिकायत व चुगली पर दूसरे के प्रति कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। आपने कहा कि आज हम देखते हैं कि घर समाज में कई लोग ऐसे होते जो फुट डालने की कोशिश करते हैं। परन्तु हमें बिना जांच पड़ताल के कोई का फैसला नहीं करना चाहिए। केवल प्रेरणा देने मात्र से परिवार और समाज आगे नहीं बढ़ता। इसके लिए वैसा वातावरण भी निर्मित करना होगा। हमें धर्म स्थानक में परिवार और समाज में ऐसा वातावरण नियमित करना होगा "Environment is better than motivation" व्यक्ति के विचारों को परिवर्तित करने के लिए उसका वातावरण अच्छा होना चाहिए। हमें धर्म स्थानक में भी ऐसा वातावरण निर्मित करना होगा। इससे युवा वर्ग भी स्वयं जुड़ते चले जाएंगे। उपाध्यक्ष प्रवर श्री राजेश मुनि ने कहा कि आज हमारे पास अच्छी सोच है,समज है, और जिनवाणी श्रवण व संत सतियो़ंं  का समागन मिल रहा हम आत्मा कल्याण के लिए धर्म आराधना से जुड़े। मनासा संघ का परम सौभाग्य है कि उपाध्याय प्रवर के सानिध्य का लाभ मिल रहा है उक्त अवसर पर मनासा संघ ने उपाध्याय प्रवर से होली चातुर्मास की पुरजोर विनती की आपकी विनती को झोली में स्वीकार की। उपाध्याय प्रवर आदि ठाणा तीन के साथ सुख साता पुर्वक मनासा विराज रहे हैं। उपाध्याय प्रवर के प्रवचन  04/01/2024 गुरुवार को प्रातः 9.15 से होना सम्भावित हैं उक्त जानकारी साधुमार्गी जैन संघ के मनोज खाबिया ने दी।

Top