logo

खबर-संस्था सजग द्वारा आयोजित ग्यारहवें रक्तदान शिविर में 151युनिट रक्त डोनेट हुआ

कुकड़ेश्वर- संस्था सजग सदैव जनकल्याणकारी गतिविधि करतीं हैं इसी के तहत ग्यारहवें रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम बरलाई में आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती नेहामीणा अपर कलेक्टर, सियाराम  राय मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कुकड़ेश्वर, मुकेश निगम नायब तहसीलदार रामपुरा, कमलसिंह परमार सीएमओ नप कुकड़ेश्वर, सत्येंद्र राठौड़ (रेडक्रॉस सोसायटी नीमच)  राजू मारू, मंगेश संघई, चंद्र शेखर  पालीवाल, कैलाश राठौर, उज्ज्वल पटवा, नरेन्द्र मालवीय, डा. रामू  कछावा की उपस्थित में बरलाई ग्राम एवं आस पास के ग्रामों से 151 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन पर संस्था सजग का उत्साह वर्धन किया, साथ ही ग्रामीणों से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के हेतु कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में सभी रक्तदाताओं के भोजन की व्यवस्था ग्राम वासियों के सहयोग से की गई। स्वल्पाहार का सौजन्य सतीश पोरवाल एवं श्री परमेश्वर दडिंग प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में बरलाई ग्राम के राजेश पाटीदार, जसवंत पाटीदार, सुनल पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि व युवाओं का सहयोग रहा।

Top