कुकडेश्वर- अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी गांधी व राष्ट्रीय अंहिसा प्रचारक महेश जी नाहटा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हुकमेश संघ के नवम् नक्षत्र, प्रशान्त मना, भक्तों के भगवान, ज्ञान ध्यान क्रीया के धारी,व्यवसन मुक्ति प्रणेता आचार्य भंगवत1008श्री रामलाल जी मसा के मुखारविंद से दीक्षाओं की कड़ी में एक और दीक्षा मुमुक्षु बहन सुश्री मोक्षा जी भंडारी सुपुत्री सौ. पूनम जी निर्मल जी सा भंडारी सुपौत्री सौ. संतोष जी स्व. रमेश शचंद्र जी सा भंडारी रतलाम मध्यप्रदेश की जैन भागवती दीक्षा 5 फरवरी 2024 को सभी आगारों सहित होना सम्भावित हैं। जैन भागवती दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिजनों ने 28 दिसम्बर को आचार्य भगवन के चरणों मे समर्पित किया।