कुकडेश्वर- हुकम संघ के नवम् पटधर ज्ञान ध्यान क्रीया के धारी,जन जन की आस्था के केन्द्र,परमागम रहस्यज्ञाता,प्रसान्त मना आचार्य भंगवत 1008श्री रामलाल जी मसा के परम सानिध्य में परम गुरुभक्त आदरणीय सुरेश जी पामेचा जिन्होंने अभी तक सांसारिक जीवन में रहते हुए भी संयमी व सदाचारी जीवन जितें मोह माया छोड़ कर अब तक जैन साधु संतो को विहार गोचरी आदि करवाते देखा हैं।आप श्री स्वाध्याय सेवा के साथ पिपलिया मंडी में कोई भी स्वाधर्मी हो उसकी आभ भगत में लगे रह कर आपके पूरे पमेचा परिवार जो कि प्रारंभ से धर्म और सादगी की मिसाल है।आप एक ऐसी शक्सियत जिसे हर जैन सम्रदाय का बच्चा बच्चा आपके द्वारा की गई सेवाओं के लिए जानता है आज से आप सांसारिक जीवन को त्याग कर संयमी जिवन की और अग्रसर होने को आतुर हैं।अब आप मुमुक्षु श्री सुरेश जी सा पामेचा बन गए है। आपके पूरे परिवार ने अत्र विराजित आचार्य भगवंत1008 श्री रामलाल जी मसा के समक्ष उपस्थित होकर जैन भागवती दीक्षा हेतु अनुज्ञापत्र परिजनों ने आज आचार्य भगवन के श्री चरणों मे समर्पित किया पिपल्या मंडी व पामेचा परिवार से अब तक 18 से अधिक दीक्षाएं हो चुकी है। यह न सिर्फ जैन अनुयाइयों बल्कि पिपलिया मंडी नगर के लिए भी सौभाग्य की बात है। धार्मिक नगरी पिपलिया मंडी में एक रत्न और जुड़ गया।