गांधीसागर- रावतभाटा से भानपुरा कार्यक्रम में बाईक से जा रहे है तीन युवक गाँधीसागर से भानपुरा रोड पर गोलम्बा नाला के पास अज्ञात कारणो से बाईक दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन व्यक्तियो में से दो व्यक्तियों को घटना स्थल पर मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया जिसे भानपुरा तथा इसके बाद झालावाड रेफर किया है। पुलिस थाना गाँधीसागर से प्राप्त जानकारी अनुसार बाईक सवार कालू भील पिता कजोड भील निवासी जावरा कलां (रावतभाटा ) एवं शोकत अली पिता मुबारिक अली निवासी कोठडी (कोटा ) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई एवं कल्लू खान (कबानी वाला ) निवासी रामपुरा मोहल्ला रावतभाटा घायल हो गया जो झालावाड उपचारत है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया।