रामपुरा - शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में दिनांक 11 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे समस्त विद्यार्थियों सहित सम्पूर्ण स्टॉफ को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के मुख्य आतिथ्य में हुए विकसित भारत 2047" आइडिया पोर्टल के शुभारंभ का वर्चुअल प्रसारण ई लाइब्रेरी में वेब लिंक के माध्यम से दिखाया गया। ततपश्चात विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित पखवाड़े में "एड्स के प्रति जागरूकता एवं बचाव" विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद पाटीदार उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने दिया। मुख्य वक्ता डॉ. प्रमोद पाटीदार ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवको को एड्स जैसी गम्भीर बिमारी से सावधान रहने एवं एड्स रोगियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार रखने की प्रेरणा दी।एड्स क्या है, किस वायरस से होता है, इसके अलावा यह किन किन कारणों से हो सकता है, साथ ही इसके बचाव के उपाय और इलाज के बारे में भी अति सरल शब्दों में विद्यार्थियों को समझाया तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने किया एवं आभार रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो. महेश कुमार बामनिया ने माना। तकनीकी सहयोग महाविद्यालय के ग्रंथपाल श्री रामस्वरूप अहिरवार का रहा।उक्त अवसर पर सम्पूर्ण स्टॉफ उपस्थि।