रामपुरा- रामपुरा जैन श्री संघ की सु प्रतिष्ठित परंपरा अनुसार रथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकली। सिंघाड़ा गली स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से आरंभ हुई रथ यात्रा में पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान की गई जो नगर के बड़ा बाजार लालबाग महावीर बाजार अक्ल चौराहा होती हुई धान मंडी स्थित सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंची। इस रथ यात्रा में दीक्षार्थी अविशभाई का बरषीदान एवं वरघोड़ा भी निकला तत्पश्चात रथ यात्रा पुनः मदारबाग होकर सिंगाड़ा गली होते हुए श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन पहुंची जहां सामूहिक गौतम प्रसादी का आयोजन हुआ नगर में जगह-जगह रथ यात्रा का स्वागत जन समूह सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किया गया जय श्री संघ के सेवार्थियों का बहुमान जय श्री संघ के सदस्यों ने किया रात्रि में गायक कलाकार संयम पामेचा एंड पार्टी ने भक्ति की शानदार प्रस्तुति दी।