logo

खबर-नगर में आज हर्षोल्लास के साथ श्री जिनराज का रथोत्सव मनाया जाएगा

रामपुरा- स्थानीय जैन श्री संघ की सुप्रतिष्ठित परंपरा अनुसार दिनांक 10 दिसंबर 2023 रविवार को श्री जिनराज  का रथोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर श्री संघ रामपुरा के सेवार्थियों द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में सिंघाड़ा गली स्थित श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से दोपहर 12:39 बजे रथ यात्रा गाजे बाजे ढोल ढमाको एवं भगवान महावीर के जयकारों  के साथ आरंभ होगी इसके पूर्व साधार्मिक बंधुओ का सामूहिक स्वामी वात्सल्य भी संपन्न होगाइस रथ यात्रा में चांदी के रथ में भगवान पार्श्वनाथ की पाषाण प्रतिमा विराजमान की जाएगी इस अवसर पर पुरुष सफेद वस्त्र एवं महिलाएं लाल परिधान में सम्मिलित होगी इस कार्यक्रम में दीक्षार्थी भाई अविश जी कर्णावट (कोद )का वरघोड़ा  एवं वर्षीदान भी  होगा उक्त रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से धान मंडी स्थित श्री सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर जावेगी तत्पश्चात रथ यात्रा पुनः महावीर बाजार होकर श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन पर पहुंचेगी रथ यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा इस हेतू नगर को तोरण द्वारों से सजाया गया है चल समारोह के पश्चात श्री ओसवाल जैन पंचायत भवन पर भगवान की आरती एवं गौतम प्रसादी का आयोजन होगा साथ ही शाम 7:00 बजे जिनराज की भक्ति का कार्यक्रम भी होगा जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार संयम पामेचा एवं पार्टी द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी

Top