रामपुरा- सिख समाज के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देवजी साहब के 554 वे जन्मदिवस के अवसर पर नगर में पंजाबी समाज के द्वारा गुरु पर्व बड़े ही हर्षौल्लास व धूमधाम से मनाया। गुरु पर्व रामपुरा के सुभाष क्लब स्थित मैदान में मनाया गया उत्सव की शुरुआत महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन कर की गई तत्पश्चात गुरु की आरती कर लंगर का आयोजन किया। जिसमें सभी समाज जनों ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया एक दूसरे को गुरु पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।