कुकडेश्वर- विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे चुनावी रंग तेज होता जा रहा है दीपावली के त्यौहार के बावजूद भी चुनाव प्रचार में प्रत्याक्षी कोई कसर नहीं छोड़ते हुए गांव गांव घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं।कुकड़ेश्वर नगर में प्रथम बार कांग्रेस चुनाव प्रचार के हर मामले में आगे हैं कांग्रेस के साथ युवाओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की फौज तन मन धन से लगकर जन-जन के लाडले लोकप्रिय प्रत्याशी श्री नरेंद्र नाहटा को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं। कुकड़ेश्वर में इस बार कांग्रेस एकजुट होकर मन प्रण,प्राण से कांग्रेस को विजई बनाने एवं कमलनाथ की सरकार के साथ ही मनासा से नरेंद्र नाहटा को विधायक बनाने के लिए प्रचार प्रसार में जुटी हुई है।श्री नरेंद्र नाहटा का सघन जनसंपर्क कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जिसमें अपार्जन समूह के साथ जनसंपर्क बस स्टैंड से ब्राह्मण मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, जैन मोहल्ला, खाती पटेल समाज मोहल्ला, चंपा चौक, रंगरा चौक, तमोली मोहल्ला ,चौधरी मोहल्ला, नीम चौक, सदर बाज़ार, पटवा चौक, मुखर्जी चौक से बस स्टैंड पहुंच कर जगह-जगह श्री नाहटा का पुष्पमाला, शाल, श्रीफल, सांफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया। कुकड़ेश्वर के इतिहास में प्रथम बार किसी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए लोक पलक पांवड़े बिछा कर स्वागत के लिए आतुर देखी गई कुकड़ेश्वर में नरेंद्र नाहटा के जनसंपर्क के दौरान मंगेश संघाई ,चंद्रशेखर पालीवाल, मनोरमा मुंदड़ा, कैलाश राठौड़, विजय श्रीमाल, दिलीप रोदवाल कालू लाल भानपिया, अमृत राम पंचोली वह कई वरिष्ठ युवा व सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी के साथ ही पार्षद, पूर्व पार्षद, जनपद प्रतिनिधि, सरपंच पूर्व सरपंच साथ में थे नाहटा ने जगह-जगह जन संवाद व जनसभा भी संबोधित की नरेंद्र नाहटा के जनसंपर्क में जिस प्रकार अपने स्वागत एवं जनसंपर्क में समर्थन मिला इससे लगता है कि इस बार कुकड़ेश्वर से कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा विजय होंगे वहीं श्री नाहटा ने घर-घर पहुंच कर आमजन व मतदाताओं से कह रहे हैं की प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने एवं मनासा से मुझे विधायक बनने पर में तहसील के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा एवं आमजन के हर कार्य में सुख-दुख में हर समय साथ खड़ा रहूंगा आप अपना वोट आशीर्वाद में दीजिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा।