रामपुरा- बीती रात तहसील मुख्यालय के समीप ग्राम दुधलाई व जन्नौद के बीच एक व्यक्ति की लाश की खबर मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। लाश जन्नोद के समीप तिलसोई नदी में पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस ने शव को पानी के बाहर निकाला। प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का नजर आ रहा है क्योंकि लाश के हाथ पैर बंधे हुए थे, इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा था। रात को मौके पर रामपुरा थाने की टीम एवं मनासा एसडीओपी मौके पर पहुंचे शव को सिविल अस्पताल लाया गया। शिनाख्त कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आज सुबह सिविल अस्पताल में लोगो की भीड़ जमा होने लगी क्योंकि रामपरा नगर से न्यारगर समाज से समीर पिता अब्दुल रऊफ नियारगर ने रामपुरा थाने में अपने पुत्र के गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। जब समीर के पिता अब्दुल रऊफ व उनकी माताजी ने शव को देखा तो उसकी पहचान समीर के रूप में की गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय नीमच ले जाया गया। वहीं समीर के पिता अब्दुल रऊफ नियारगर मीडिया से चर्चा करते कहा कि लगभग तीन चार दिन पहले मेरा बेटा देर रात तक नहीं आया तो हमने उसे ढूंढना शुरू किया। रात को 3 बजे तक ढूंढा लेकिन नहीं मिला। हम लोग दूसरे दिन सुबह रामपुरा थाने में रिपोर्ट लिखने के लिए गए। बच्चे का फोटो देखकर थाने पर मौजूद जोशी ने कहा कि में इसे जानता हूं मेरे पास इसकी शिकायत आई है। फिर उन्होंने हाडा सर से कहा कि बड़े सर को मत बताना मेरे आने तक और मैं रतलाम जा रहा हूं। इसका मतलब बच्चा उनकी जानकारी में था। वहीं पुलिस अधीक्षक ने चर्चा में कहा कि दिनांक 20 अक्टूबर 2023 को हमें एक बोरे में डेड बॉडी मिली है और कुछ समय पहले 17 तारीख को एक लड़का जिसका नाम है समीर पिता रउफ 26 साल हैं जो गुमशुदा हुआ था। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। शव को देखकर मामला संदिग्ध लग रहा हैं। पीएम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा किया जाएगा। युवक के पिता ने जो आरोप लगाए हैं उसकी भी जाँच की जाएगी।