logo

 खबर-रामपुरा नगर के आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न,पढ़े मनोज खाबिया की रिपोर्ट

कुकड़ेश्वर- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रामपुरा में संस्था में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत 2 वर्ष के पास आउट  ट्रेनीज को मार्कशीट देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री एच एस डावर ने उपस्थित ट्रेनिंज को बताया आज का समय टेक्नोलॉजी का है, जो आईटीआई के माध्यम से विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग देकर कुशल प्रशिक्षणार्थी तैयार कर भारत के कोने कोने की विभिन्न कंपनियों में जांब करके अपने नगर व परिवार का नाम रोशन करके सुखी समृद्धि से परिवार का संचालन कर रहे हैं। इसी क्रम में संस्था के टी एस आनंद डामोर ने बताया कि जल्दी नौकरी मिलने का अवसर केवल आईटीआई के माध्यम से ही मिलती हैं इसलिए आईटीआई किसी भी व्यवसाय से करें इस अवसर को बिना गंवायें बड़ी लगन से हुनर सीखकर ट्रेनिंग प्राप्त करें जिससे भविष्य में किसी भी कंपनी में जाकर अपने हुनर के माध्यम से  अपनी एक अलग पहचान बनाएं और अपने एवं परिवार वालों के सपने साखार करें व्यवसाय कोपा के पास आउट  ट्रेड टॉप के अलावा समस्त ट्रेड टॉप ट्रेनीज को मार्कशीट देकर सम्मानित किया गया संस्था परिवार द्वारा सभी ट्रेनिज के उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण अधिकारी अनूप सिंह एवं आभार प्रकट नंदकिशोर प्रजापति ने माना।

Top